अजमेर. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसराे) मार्च 2020 तक 13 अंतरिक्ष मिशन पूरे करने वाला है। इनमें 6 लाॅन्च वाहन व 7 उपग्रह मिशन शामिल हैं। इसके अलावा अादित्य-1 काे भी लाॅन्च किया जाएगा। इस मिशन के जरिए सूरज की उत्पत्ति के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी और सूरज के अंदर होने वाली गतिविधियाें का पता लगाया जाएगा। सूर्य के आसपास चलने वाली साेलर स्ट्राॅम यानि साैर आंधी के बारे में भी जानकारी जुटाई जा सकेगी। यह बात मंगलवार को अजमेर सेंट्रल यूनिवर्सिटी आॅफ राजस्थान के छठे दीक्षांत समाराेह में बताैर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे इसरो प्रमुख के. सिवन ने कही।
इसराे जल्द लॉन्च करेगा रडार इमेजिंग सैटेलाइट्स
डार्क एनर्जी आैर डार्क मेटर पर नासा द्वारा की जा रही रिसर्च से जुड़े सवाल पर के. सिवन ने कहा कि बजट की काेई कमी नहीं है, लेकिन फिलहाल इसराे इस पर अध्ययन नहीं करेगा। इसराे 4 उपग्रह एक साथ तैयार कर रहा है। जल्द ही इसराे रडार इमेजिंग सैटेलाइट्स आरआईएसएटी-2बीआर-1 आैर आरआईएसएटी-2बीआर-2 लाॅन्च करने जा रहा है।